हडकम्प: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल हुए कोरोना संक्रमित

गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल (92) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना को लेकर सरकार के मंत्री कुंवरजी बावलिया ने मीडिया पर टिप्पणी की, जिसकी तीखी आलोचना हो रही है। इससे पहले पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला, भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी सहित दर्जनों नेता संक्रमित हो चुके हैं।

गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसकी पुष्टि कर दी गई है। भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता केशुभाई कई दशक से राजनीतिक व सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे हैं। वह गांधीनगर में सरकारी बंगले में रह रहे हैं।

केशुभाई के साथ रहने वाले उनके निजी स्टाफ व गत दिनों उनसे मिलने आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल कोरोना संक्रमित होने के बाद अब स्वस्थ हैं तथा नवसारी स्थित अपने घर पर होम क्वरंटाइन है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी हाल अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार हैं। उनके अलावा राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज भी वडोदरा में उपचाराधीन है। भारद्वाज की तबीयत बिगड़ने पर अहमदाबाद में सूरत से विशेष चिकित्सकों की टीम वडोदरा भेजी गई। उनके शरीर में ऑक्सीजन घटती जा रहा थी, जिसे अब नियंत्रित कर लिया गया है।

कांग्रेस के अहमदाबाद से विधायक इमरान खेड़ावाला सबसे पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। उसी दौरान उनकी मुख्यमंत्री व आला अधिकारियों से मुलाकात के चलते खुद मुख्यमंत्री राज्य के मुख्य सचिव आदि को होम आइसोलेशन होना पड़ा था।

उनके बाद कांग्रेस व भाजपा के कई नेता विधायक पूर्व पार्षद हुई कोरोना संक्रमित हुए। अहमदाबाद महानगर पालिका में कभी नेता विपक्ष रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख व एक अन्य पार्षद को कोरोना के चलते अपनी जान खोनी पड़ी।

भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के संक्रमित होने के बाद प्रदेश के करीब सवा सौ नेताओं को होम आइसोलेशन में जाना पड़ा। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या सहित भाजपा कार्यालय के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी व कार्यकर्ता भी संक्रमित हो गए थे।

पंड्या गत दिनों ही स्वस्थ होकर घर लौटे हैं तथा होम क्वारंटाइन हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अकेले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 35 हजार के करीब मामले हो चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा अट्ठारह सौ के करीब है। गुजरात में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 3275 हो चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com