हडकंप : देश में 24 घंटे में 18 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में एक बार फिर 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 108 लोगों की मौत हो गई और 14,234 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

वहीं अब तक के कुल मामले की बात करें तो देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,92,088, स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,08,54,128, मृतकों की संख्या 1,57,656 और 1,80,304 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में शुक्रवार तक कुल 22,06,92,677 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं गुरुवार को 7,51,935 नमूनों का परीक्षण किया गया।

16 जनवरी से अब तक 1,94,97,704 लोगों का टीकाकरम किया जा चुका है। बता दें कि एक मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है।

इस चरण में 45 से 59 वर्ष के बीच के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी टीका लगया जा रहा है। वहीं राहत की बात यह है कि अब यह टीका निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com