हडकंप: दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1,820 पहुची

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायस से 38 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां कुल मौतों की सख्या 4,945 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,071 नए मामले सामने आए हैं.

जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 2.42 लाख के पार चली गई है. दिल्ली में शनिवार को 61,973 आरटी-पीसीआर और एंटीजेन टेस्ट किए गए.

दिल्ली सरकार ने कहा कि अब तक 2,42,899 लोग यहां कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,05,890 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. सरकार ने बताया कि एक दिन में 4,219 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल 1,820 कंटेनमेंट जोन हैं.

बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.06 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 955,000 से अधिक हो गई हैं. इस महामारी के कारण अब तक 955,440 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com