सैमसंग के Galaxy S8 का विडियो आया सामने, कुछ इस तरह होगा इसका लूक

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी एस8 के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है. जिसमे इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में खुलासा किया जा रहा है. वही हाल में इसका एक विडियो सामने आया है, जिसमे इस के लूक को बताया गया है. लीक हुए इस कॉन्फिडेंशियल वीडियो के अनुसार 5 सेकंड की विडियो में गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन का नया डिजाइन व रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है. इसे स्लैश लीक्स नामक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है.

इससे पहले भी इसके बारे में जानकरी सामने आयी थी जिसमे बताया गया था कि 6जीबी रैम के साथ गैलेक्सी एस8 के 64जीबी मॉडल की कीमत 6088 चीनी युआन करीब 59,000 रुपये, 6जीबी रैम के साथ 128जीबी वेरिएंट की कीमत 6488 चीनी युआन करीब 63,000 रुपये हो सकती है. 

पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन में इस स्मार्टफोन में  5.1 इंच की क्वॉड HD (2560×1440) पिक्सल रिजॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली फुल एचडी डिस्प्ले के साथ S8 Edge वेरिएंट में सुपर AMOLED 5.7 इंच की डिस्प्ले व S8 Plus में 6.2 इंच की 4K डिस्प्ले आ सकती है. इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए जाने के बारे में कहा जा रहा था. किन्तु अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नही की गयी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com