सेंसेक्स हुआ धड़ाम, 245 अंकों की भारी गिरावट

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार में शुरुआत में भारी गिरावट का रुख देखने को मिला है. पिछले सप्ताह बना तेजी का माहौल आज नहीं दिखाई दिया. बाजार में दो दिन से गिरावट जारी है.

दस बैंकों के कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती करने का आदेश
सेंसेक्स हुआ धड़ाम, 245 अंकों की भारी गिरावटआज हफ्ते के तीसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 10:56 बजे सेंसेक्स 245 अंकों की भारी गिरावट के साथ 29239पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 82 अंकों की गिरावट देखी गई. यह फ़िलहाल 9038 पर कारोबार कर रहा है .

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार की बढ़त

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट नजर आई.बीएसई 245अंकों की गिरावट के साथ 29239 पर और एनएसई 82अंकों की गिरावट के साथ 9038 पर कारोबार कर रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com