सूर्य प्रताप शाही ने कहा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में जल्द होगी नए शिक्षकों भर्ती

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश के सभी चार कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षको की कमी जल्द दूर हो जाएगी। इसके लिए शिक्षकों के 246 पद स्वीकृत किए गए हैं। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए फिक्रमंद है और इसके चलते इस बार उन्होंने साढ़े आठ लाख क्विंटल बीज उपलब्ध कराएगी। वह शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेला में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

बंटेगा साढ़े सात लाख क्विंटल गेहूं का बीज

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को इस वर्ष मिलने वाले बीज में साढ़े सात क्विंटल बीज गेहूं का है। उन्नत बीज की बढ़ती मांग की देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कहा कि यह बीज पिछले वर्ष की आपेक्षा तीन लाख क्विंटल अधिक है। इसके अलावा रबी की फसल का अनुदान 50 फीसद से बढ़ाकर 75 फीसद कर दिया गया है। दलहनी फसलों पर अनुदान भी बढ़ाया गया है। किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर 258 करोड़ का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। उन्हे इसपर चालीस से पचास प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

ठीक होगी कृषि विश्वविद्यालय की चारदीवारी

कार्यक्रम में उन्नतशील किसानों को सम्मनित भी किया गया। लूट की घटनाओं को लेकर कृषि मंत्री ने कृषि विश्वविधालय की टूटी चारदीवारी की मरम्मत कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से भी वह छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए बात करेंगे। इस दौरान कुलपति प्रो सुशील सोलोमन, कृषि प्रसार निदेशक धूमसिंह समेत कई शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com