सुशांत केस : अहम सबूत चार्जशीट में 200 गवाहों का जिक्र

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB ने आज कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े अदालत में खुद चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे. चार्जशीट कुल 52 हजार पन्ने की थी जिसमें 40 हजार पन्ने सॉफ्ट कॉपी में थे और 12 हजार पन्ने हार्ड कॉपी के थे. इस चार्जशीट में कुल 200 गवाहों का जिक्र किया गया है. चार्जशीट में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण जैसी मशहूर अभिनेत्रियों के दर्ज बयान को NCB ने चार्जशीट में शामिल क‍िया है.

NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत कुल 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है. इनमें रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद के नाम हैं. समेत पकड़े गए ड्रग्स पैडलर का नाम इसके अलावा रिया के करीबियों और कई ड्रग्स पैडलर सप्लायर का नाम भी चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल है. इन सभी को NCB ने गिरफ्तार किया था.

ड्रग्स की बरामदगी और बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान के आधार पर यह चार्जशीट तैयार की गई है. मालूम हो कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थीं जिसके बाद ED ने वो चैट NCB को सौंप दी थीं. इसके बाद केस में NCB की एंट्री हुई और जांच काफी तेजी से आगे बढ़ीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com