भोपाल में कुछ ऐसे बंगले हैं, जिनमें जब लोग रहे तो उन्हें सुकून नसीब नहीं हुआ. ऐसा एक बंगला डॉन इकबाल मिर्ची का है, जिसे अब नगर निगम तोड़ने की तैयारी में है.
अंग्रेजन बंगला
मुख्यमंत्री निवास से चंद कदमों की दूरी पर अंग्रेजन बंगले के नाम से मशहूर यह बंगला अब भूत बंगले के नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि यहां एक महिला रहा करती थी. बाद में इसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के करीबी इकबाल ने हथिया लिया और यह इकबाल मिर्ची का अड्डा बन गया. इकबाल मिर्ची की 15 अगस्त 2013 को मौत हो गई थी
10 हजार वर्गफीट में फैले इस भव्य बंगले की खूबसूरती ऐसी थी कि हर किसी की नजर इस पर ठहर जाती थी. भव्यता अब भयावहता में तब्दील हो गई है.
-बंगले के शटर टूटे और सीढ़ियां जर्जर हैं.
-कमरों में जगह-जगह मिट्टी के ढेर पड़े है. खि़ड़कियां टूटी हैं.
-कबाड़ के बतौर पत्तों के ढेर मिलेंगे और छतों पर पेड़ उग आए हैं.
अभी अभी : योगी ने दे दिया इन जगहों पर 24 घंटे बिजली देने का तोहफा!
गुलशन कुमार के हत्यारे की लाश
1971 में यह बंगला एंग्लो इंडियन महिला का था. उसकी बेटी की शादी मुंबई में हुई थी. मुंबई आने-जाने के दौरान महिला का इकबाल मिर्ची से संपर्क हुआ, जिसने फर्जी तरीके से यह बंगला खरीद लिया.
17 साल पहले 25 नवंबर 1999 को संगीतकार गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल्ला उर्फ अनिल शर्मा का शव इस बंगले में मिला था. तब से यह बंगला वीरान पड़ा है.
25 से ज्यादा नीलामी
कई बार बंगले की मुंबई में नीलामी हो चुकी हैं. 25 से ज्यादा बार नीलामी के बाद भी किसी भी खरीदार ने इसकी तरफ मुड़कर नहीं देखा. यही वजह है कि बंगले को बसाने के लिए सरकार ने इसे कब्जे में लिया.
2012 की नीलामी के बाद मुंबई की श्योरविन कंपनी ने होटल बनवाने के लिए साढ़े 7 करोड़ में बंगला खरीदा. कंपनी के लोग बंगला देखने आए तो जरूर, पर पलटकर नहीं आए.
नगर निगम तोड़ेगा बंगला..!
नगर निगम प्रशासन ने बंगले को तोड़ने से पहले लीगल स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal