सीबीएसई बोर्ड में 2017-18 सत्र से नहीं होगी इन वोकेशनल विषयों की पढ़ाई

सीबीएसई ने आगामी शैक्षणिक सत्र से 11वीं और 12 वीं के 7 अकादमिक इलेक्टिव विषयों और 34 वोकेशनल कोर्सेज को समाप्त कर दिया है।

पेपर ठीक न होने से परेशान 12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

सीबीएसई बोर्ड में 2017-18 सत्र से नहीं होगी इन वोकेशनल विषयों की पढ़ाईइस फैसले के बाद 11वीं और 12वीं के छात्रों को अब फिलॉस्फी  और थिएटर स्टडीज जैसे सब्जेक्ट नहीं पढ़ाए जाएंगे। इन विषयों को खत्म करने के पीछे ये वजह दी गई है कि इन विषयों का चयन काफी कम छात्र कर रहे थे। डीयू जैसी यूनिवर्सिटी स्नातक दाखिले में कई अकादमिक विषयों को मान्यता नहीं देती है। इन विषयों की पढ़ाई करने के बाद भी छात्रों को एडमिशन में अंक कटौती का सामना करना पड़ता है।   
इस संबंध में देशभर के स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है कि अब इन विषयों की पढ़ाई अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र से नहीं होगी। उन छात्रों ने जिन्होंने सत्र 2016-17 के लिए इन विषयों का चयन किया है उनका कोर्स बाधित नहीं होगा।  
कौन-कौन से होंगे ये विषय
सीबीएसई
7 अकादमिक इलेक्टिव विषय: 

फिलॉस्फी, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन स्टडीज, हेरिटेज क्राफ्ट, ग्राफिक डिजाइन, ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज, थिएटर स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस 
विद्यार्थियों ने सीबीएसई से की NEET के आवेदन में संशोधन की मांग, ये है वजह34 वोकेशनल कोर्स: 

पॉल्ट्री न्यूट्रिशन एंड फिजियोलॉजी, पॉल्ट्री प्रोडक्ट्स एंड टेक्नोलॉजी, पॉल्ट्री डिजीज एंड देयर कंट्रोल, फाउंड्री टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट ऑफ़ डेयरी एनिमल, मिल्क मार्केटिंग एंड इंटरप्रिन्योर्शिप, डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी, नेल टेक्नोलॉजी एंड रिटेल, आर्ट एंड साइंस ऑफ मेक अप एंड रिटेल, एस्टीमेशन इन सिविल इंजीनियरिंग, रेडियोग्राफी, बायोलॉजी ओप्थेमेटिक, हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट, बेकरी इत्यादि।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com