यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में बच्चों की मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। योगी ने सरकार का बचाव भी किया। 
सीएम ने मीडिया में मौतों के अलग-अलग आंकड़ों पर भी सवाल उठाए। सीएम ने कहा कि इंसेफेलाइटिस से निपटना बड़ी चुनौती है। उन्होंने साथ ही कहा कि ऑक्सिजन सप्लाइ करने वाले फर्म की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
हादसे के करीब 24 घंटे बाद मीडिया के सामने आए योगी ने कहा, ‘मैं पिछली 9 जुलाई और 9 अगस्त को बीआरडी अस्पताल का दौरा कर चुका हूं। अस्पताल की समस्या और उसके समाधान के बारे में अस्पताल प्रशासन से बातचीत की और कमियों पर कार्रवाई भी की। इस दौरान किसी ने भी मुझे अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अगर मौतें ऑक्सिजन की कमी के कारण हुई हैं तो यह एक जघन्य अपराध है।’
अभी-अभी: पाकिस्तान मेंहुआ बड़ा बम विस्फोट, चारो तरफ बिछी लाशे
सीएम ने साथ ही पिछले 5 दिनों में बच्चों की मौतों का आंकड़ा भी पेश किया। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को 9 मौत हुई हैं। 8 अगस्त को 12, 9 अगस्त को 10, 10 अगस्त को 23 और 11 अगस्त को कुल 11 मौत हुई हैं। ये सभी मौतें अलग-अलग कारणों से हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सिजन सप्लाइ बाधित हुई है तो इस मामले में सप्लायर की भूमिका भी तय होगी। मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में जांच कमिटी का गठन किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal