बिहार के गया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं.सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शव समेत अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक जिले के गुरपा के बंसकटवा में सर्च ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ के 204 कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
दोनों तरफ से घंटो लगातार गोलीबारी हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने उनके पास से चार ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किया है. गये है. 204 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमाडेंट रजनीश तिवारी ने बताया कि कार्रवाई बिहार-झारखंड बार्डर पर स्थित गुरपा के बंसकटवा जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर की गई.
सैफुल्लाह का शव लेने से इंकार, पिता ने कहा- जो देश का न हुआ वह मेरा क्या होगा!
डिप्टी कमांडेंट दिलीप मल्लिक और देवेश मिश्रा के नेतृत्व में सर्चअभियान चलाया गया. सीआरपीएफ ने जब इलाके में सर्च अभियान चलाया तो नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई.
इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये. सुरक्षाबलो ने उनके पास से 2 इंसास राइफल, एक एके-47 और एक एसएलआर राइफल बरामद किया है. सुरक्षाबलों का सर्च अभियान इलाके में जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal