इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि ”उसकी शादी 2010 में हुई थी. परिवार वाले उसे किसी न किसी बात को लेकर तंग कर रहे थे. इस बीच एक दिन जब उसका पति बाहर गया तो ससुर ने उससे दुष्कर्म किया.” वहीं इसी के आगे बात करते हुए महिला ने बताया कि, ”जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने उसके गर्भ का लिंग परीक्षण कराया, जिसमें लड़की होने का पता चला. इस पर पति ने मारपीट की और जबरन गर्भपात कराया. इसके बाद भी एक दिन उसके ससुर ने दोबारा महिला से दुष्कर्म किया.”

इस मामले में पुलिस ने बात करते हुए बताया कि अंत में महिला शादी बचाने को ससुराल में रह रही थी लेकिन, जैसे ही इस मामले में उसने पुलिस से शिकायत की वैसे ही उसके साथ और बुरा होने लगा. फिलहाल पुलिस ने उन दोनों पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal