सवजीभाई ढोलकिया दिवाली पर अपने 600 कर्मचारी को कार व प्रोत्साहन राशि देंगे

जाने-माने हीरा उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता सवजीभाई ढोलकिया इस दिवाली अपने 600 हीरा कारीगरों को कार व अन्यों को बतौर प्रोत्साहन राशि बैंक एफडी के प्रपत्र सौंपेंगे। श्री हरिकृष्णा एक्सपोर्ट के दिव्यांग कर्मचारी व हीरा कारीगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कार की चाबी व एफडी के प्रपत्र लेंगे। बीते चार साल से सवजीभाई ऐसी भेंट देते आ रहे हैं, इनमें कभी फ्लैट तो कभी महंगी कारें शामिल हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड कंपनी श्रीहरि कृष्णा एक्सपोर्ट के मालिक सवजी भाई ढोलकिया मूल रूप से सौराष्ट्र के पाटीदार समुदाय से आते हैं, उनकी स्कूल शिक्षा अधूरी रह गई थी और वे सूरत में हीरा कारीगर के रूप में काम करने लगे थे। धीरे-धीरे अपनी खुद की कंपनी बनाकर आज वे दुनिया के बड़े हीरा उद्यमी बन गए हैं।

लॉयल्टी प्रोग्राम 2011 में उन्होंने अपने मेहनती, कुशल व ईमानदार कारीगरों को उपहार देना शुरू किया। बताया जाता है कि हीरा की कीमत उस पर किए गए काम से निखरती है, इनमें कटिंग, पॉलिस, घिसाई आदि प्रमुख है। जो भी कारीगर इस काम को कुशलता से करता है, उसे लॉयल एम्पलॉयी के रूप में चुना जाता है। कंपनी में करीब 15 सौ कारीगर व कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 600 को कार व 900 को बैंक एफडी के प्रपत्र दिए जाएंगे।

सवजीभाई के मुताबिक, दिव्यांग महिला कर्मचारी व कुछ कारीगरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर कार की चाबी सौंपेंगे। इसके बाद वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सूरत में हीरा कारीगरों को भी संबोधित करेंगे। सवजीभाई इस साल करीब 50 करोड़ रुपये के उपहार व एफडी प्रपत्र देंगे। इससे पहले हीरा कारीगरों को फ्लैट व महंगी कार देने के लिए भी वे खूब सुर्खियों में रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com