मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। 1989 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल से डेब्यू करने वाले सलमान अब तक कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं। हालांकि, उनके खाते में कुछ ऐसी फिल्में भी आईं, जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं।इस पैकेज में डालते हैं सलमान की कुछ अनरिलीज फिल्मों पर एक नजर…

1. राजू राजा राम (1997)
को-स्टार्स :गोविंदा, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला
को-स्टार्स :गोविंदा, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला
डायरेक्टर :डेविड धवन
फिल्म 70 फीसदी शूट हो चुकी थी। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इसे बंद कर दिया गया।
फिल्म 70 फीसदी शूट हो चुकी थी। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इसे बंद कर दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal