संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाक को घेरा, कहा- आतंकवाद पाकिस्तान की सरकारी नीति

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाक को घेरा, कहा- आतंकवाद पाकिस्तान की सरकारी नीति

भारत लगातार कुटनीतिक तरीके से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को घेर रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर भारत ने पाकिस्ता को संयूक्त राष्ट्र में बेनकाब किया। संयूक्त राष्ट्र की “कल्चर ऑफ पीस” जनरल डिबेट में भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। भारत ने आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाक को घेरा, कहा- आतंकवाद पाकिस्तान की सरकारी नीतिअब चीन करेगा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता…

संयूक्त राष्ट्र में भारत की ओर से बोलते हुए एस श्रीनिवास ने कहा कि मैं अपने पड़ोसी को याद दिला दूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान को यह बात स्वीकार कर लेनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि कल्चर ऑफ पीस केवल बड़े स्तर पर शांति को दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि यह इंटर-स्टेट समझौतों के लिए महत्व रखती है। यह सभी को पता है कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान किस तरह से आतंकियों का सुरक्षित स्वर्ग बना हुआ है। 

श्रीनिवास ने कहा कि लोकतंत्र के तौर पर भारत हमेशा लोगों की पसंद का पालन किया है, लेकिन इन वजह से वह आतंकियों और कट्टरपंथियों के लिए कमजोर नहीं बन सकता। भारत ने हमेशा अहिंसा की बात कही है। इस मौके पर श्रीनिवास ने भारत को दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति बताया। उन्होंने कहा कि “भारत इस विरासत पर जागरूक है और शांति की संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com