इस फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस फिल्म ने ‘संजू’ और ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब तक की कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म आने वाले समय में कई और रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है.साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘2.0’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जितनी उम्मीद की जा रही थी उतना ये फिल्म देती जा रही है. जी हाँ, इसकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ये अब तक अपने बजट पर भी पहुँच चुकी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म ‘2.0’ लगातार अच्छा बिजनेस करती जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं इसी के साथ ‘2.0’ ने ‘पद्मावत’ और ‘संजू’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. ‘संजू’ ने 586 करोड़ जबकि ‘पद्मावत’ ने 585 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितने रिकॉर्ड बनाती है. इसी के बाद इसके रिकॉर्ड का पता चलेगा.
कुंवारी नहीं बल्कि तलाकशुदा है ये 5 एक्ट्रेस इस वाली के बारे में जानकर उड़ जायेगें होश…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘2.0’ फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है. फिल्म का विजुअल इफेक्ट कमाल का है. इस फिल्म में एक्शन के साथ रोबोट का रोमांस भी दिखाया गया है. एमी जैक्सन इस फिल्म में लीड रोल में हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal