श्रीलंकाई टीम को लगा एक और झटका, पीठ की चोट के चलते हेराथ तीसरे टेस्ट से बाहर

श्रीलंकाई टीम को लगा एक और झटका, पीठ की चोट के चलते हेराथ तीसरे टेस्ट से बाहर

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार का दर्द झेल रही श्रीलंकाई टीम को एक और झटका लगा है. टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ पीठ में चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. जाहिर है पल्लेकेले में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में हेराथ टीम का हिस्सा नहीं होंगे.श्रीलंकाई टीम को लगा एक और झटका, पीठ की चोट के चलते हेराथ तीसरे टेस्ट से बाहर

श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी लगातार स्वास्थ्य कारणों से टीम से अलग हो रहे हैं. सीरीज के शुरुआत में अंगूठे की चोट की वजह से बल्लेबाज असेला गुनारत्ने टीम से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा सुरंगा लकमल पीट दर्द की वजह से और नुवान प्रदीप हैमस्ट्रिंग के चलते नहीं खेल पाए. कप्तान दिनेश चांडीमल भी पहले टेस्ट में निमोनिया की वजह से नहीं खेल पाए थे. अब हेराथ की जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, यह अभी साफ नहीं हुआ है.

अभी अभी: गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

जानकारी के मुताबिक हेराथ को पीठ दर्द की शिकायत है और लंकाई टीम भारत के खिलाफ हारी हुई सीरीज में अपने सबसे अहम गेंदबाज के साथ रिस्क नहीं लेना चाहती. इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है. साथ ही श्रीलंका को इस सीजन में काफी क्रिकेट खेलनी है, ऐसे में हेराथ का फिट होना काफी जरूरी है. आपकों बता दें कि हेराथ गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं.  

क्लीन स्वीप करेगा भारत!

भारत ने मौजूदा सीरीज में मेजबान टीम को हर क्षेत्र में फीका साबित किया है. पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर मेहमान टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. पहले टेस्ट में 304 रनों से बड़ी जीत करने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हराया है. ऐसे में हेराथ के बाहर होने के बाद मेजबान टीम की गेंदबाजी और कमजोर हो गई है. अब टीम इंडिया 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप के इरादे से ही उतरेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com