शानदार लॉन्च किए JVC ने LED TV, कीमत जानिए क्या है…

किफायती स्मार्ट टीवी की रेंज के तहत JVC ने  6 नए LED TV की घोषणा की है. वियरा ग्रुप, भारत में JVC TV की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करता है. JVC टीवी की नई रेंज 7,499 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने 24 से 39 इंच की रेंज में टीवी लॉन्च किए हैं. JVC के नए टीवी बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं.

कई बेहतरीन फीचर JVC के इन स्मार्ट LED टीवी में स्मार्ट कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट ब्लूटूथ के साथ कंपनी ने उपलब्ध कराए है. नई रेंज में JVC 32N3105C काफी खास है. इस स्मार्ट एलईडी की कीमत 11,999 रुपये है. JVC 32N3105C टीवी इंटेलेक्चुअल UI के साथ आता है,  यूजर की दिलचस्पी को एडॉप्ट करने में सक्षम है और होम स्क्रीन पर उसी के हिसाब से कॉन्टेंट पुश करता है. इस टीवी में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स समेत कॉन्टेंट के लिए इन-बिल्ट ऐप्लिकेशन हैं. यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से ऐप इंस्टॉल कर सकता है. इस टीवी का रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल है. कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज 1GB की रैम और 8GB देने के अलावा टीवी में 24 वॉट का साउंड आउटपुट, क्वॉड कोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया है. Miracast का इस्तेमाल करते हुए यह स्क्रीन कास्टिंग को भी सपॉर्ट करता है.

3 HDMI पोर्ट्स के अलावा इसमें 2 USB पोर्ट्स, इन-बिल्ट वाई-फाई और इथरनेट कनेक्टिविटी की सहूलियत दी गई है। इस टीवी में स्मार्ट रिमोट दिया गया है, जो कि स्मार्ट इंटरफेस पर नेविगेशन आसान बनाता है.जेवीसी की रेंज में JVC 32N380 (कीमत 9,999 रुपये), JVC 24N380C (कीमत 7,499 रुपये), JVC 32N385C (कीमत 11,999 रुपये), JVC 39N380C (कीमत 15,999 रुपये) और JVC 39N3105C (कीमत 16,999 रुपये) शामिल हैं. जेवीसी ने भारत में कई हायर स्पेसिफिकेशंस वाले टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें JVC 43N7105C और 55N7105 टीवी शामिल हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com