ऑरेंज इस द न्यू ब्लैक की स्टार एक्ट्रेस समीरा विले ने लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड रही लॉरेन मोरेली के सेहत शादी कर ली है. लॉरेन नेटफ्लिक्स के हिट शो की राइटर है. मार्था स्टीवर्ट मैरिज के अनुसार, पाम स्प्रिंग्स में हुई यह शादी बहुत अंतरंग थी और केवल परिवार और करीबी दोस्तों को ही शादी में बुलाया गया था। इतने कम सिलेक्टेड मेहमानों को देखते हुए इन लवबर्डस ने शादी में काटे जाने वाले ट्रेडिशनल केक की जगह छोटा फनफ़ेट्टी केक काटा। समीरा और लॉरेन पहले से ही गैर पारंपरिक तरीके से शादी करने का मन बना चुके थे और वास्तव में उनकी शादी सिर्फ एक बड़ी पार्टी की तरह नजर आयी क्योंकि यह कथित तौर पर कंफ़ेद्दी-थीम्ड थी। समीरा के पेरेंट्स ने ही शादी की पूरी तैयारियां की थी और शादी में पुरी रात डीजे की धुन पर नाच गाना चल रहा था. दोनों ब्राइड्स के आउटफिट्स डिज़ाइनर क्रिश्चियन साइरिएनो द्वारा तैयार किए गए थे और मेहमानों ने खाने पीने का लुत्फ़ सेंटर पीस टेबल पर उठाया और इस टेबल को ख़ास तौर पर फूलों, फ्रूट्स, लाइट्स और ग्लासवेयर से सजाया गया था. लॉरेन पहले एक मर्द से भी शादी कर चुकी है और लॉरेन ने ही पिछले साल अक्टूबर में अपनी और समीरा की सगाई के बारे में दुनिया को बताया था. इन दोनों की मुलाकात भी ऑरेंज इस द न्यू ब्लैक के सेट पर ही हुई थी जिसमे समीरा एक्टिंग कर रही थी और लॉरेन इस शो को लिख रही थी.
समीरा के पेरेंट्स ने ही शादी की पूरी तैयारियां की थी और शादी में पुरी रात डीजे की धुन पर नाच गाना चल रहा था. दोनों ब्राइड्स के आउटफिट्स डिज़ाइनर क्रिश्चियन साइरिएनो द्वारा तैयार किए गए थे और मेहमानों ने खाने पीने का लुत्फ़ सेंटर पीस टेबल पर उठाया और इस टेबल को ख़ास तौर पर फूलों, फ्रूट्स, लाइट्स और ग्लासवेयर से सजाया गया था. लॉरेन पहले एक मर्द से भी शादी कर चुकी है और लॉरेन ने ही पिछले साल अक्टूबर में अपनी और समीरा की सगाई के बारे में दुनिया को बताया था. इन दोनों की मुलाकात भी ऑरेंज इस द न्यू ब्लैक के सेट पर ही हुई थी जिसमे समीरा एक्टिंग कर रही थी और लॉरेन इस शो को लिख रही थी.
 
		
		 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					