शमी ने खुद बताया अपना मास्टरप्लान…

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोलकाता में होने जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट में अपनी तैयारियों के बारे में बताया जा रहा है। शमी ने कहा कि दिन रात के टेस्ट में बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए वह गेंद की लेंथ में परिवर्तन करते रहेंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे शमी ने इंदौर में पहले टेस्ट में सात विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में 27 रन देकर तीन विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 31 रन देकर चार बल्लेबाजों को पविलियन भेजा था। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए वह चीजों को सिंपल रखना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि गेंदबाजों को विकेट पर नजरें बनाए रखनी होगी। पिच धीमी होने पर मुझे अधिक प्रयास करने होंगे और जब बल्लेबाज असहज नजर आए तो दबाव बनाना होगा । लैंग्थ में परिवर्तन करते रहने होंगे।’ इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने इंदौर टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल को चेताया है कि बांग्लादेशी टीम आने वाले मैचों में उनके सामने बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी ।

इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए क्रिकेट बोर्ड की ओर से काफी तैयारी की गई है। यह गुलाबी गुब्बारा इस टेस्ट मैच के लिए ही लगाया जा रहा है। ईडन गार्डंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का कहना है पांच दिनों तक पिंक बॉल कैसे काम करेंगी यह काफी हद तक पिच के स्वभाव पर निर्भर करेगा। शमी ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट का मजा ले रहे हैं। यह उसका पहला वर्ष है और उम्मीद है कि वह आगामी सत्र में भी लय कायम रखेगी परन्तु अब विरोधी टीम उसके खिलाफ अधिक तैयारी के साथ उतरेगी ।’

भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि भारत के पास मुकम्मिल गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा कि कुछ टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और कुछ के पास अच्छे स्पिनर हैं, परन्तु भारत के पास दो अच्छे स्पिनर और तीन अच्छे तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तो खेल भी नहीं रहे हैं यानी कुल मिलाकर आठ अच्छे गेंदबाज हैं और यही वजह है कि बीते दो साल में भारत ने कई बार टीमों को आल आउट किया हुआ है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com