वीडियो में इस तीर को देखकर किसी को समझ में नहीं आ रहा की हो क्या रहा है

जापान के एक गणितज्ञ ने क्रिएटिविटी की शानदार मिसाल दी है। Kokichi Sugihara ने एक ऐसा तीर बनाया है जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान हैं। जो भी इसे देखता है उसका सिर चकरा रहा है। ट्विटर पर सिंगापुर के आर्ट डायरेक्टर थाम काई मेंग ने एक 3D तीर का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में एक ऐसा तीर देखा जा सकता है जिसकी दिशा लाख कोशिशें करने के बाद भी नहीं बदली जा सकती। ये तीर हमेशा दाहिनी तरफ ही इशारा करेगा। ये बाये ओर इशारा नहीं कर सकता। 

थाम काई मेंग ने इस विडियो को पोस्‍ट करते हुए लिखा- ‘ गणितज्ञ और मूर्तिकार कोकिची सुगिहारा ने ऐसा तीर बनाया है, जो बायें ओर इशारा कर ही नहीं सकता।’

मेंग ने इस चीज का तिलिस्म भी तोड़ा है। इस भ्रम की वजह बताते हुए उन्होंने लिखा – ये 3डी प्रिंटेड है, इसमें ढेर सारे मोड़ हैं, जो हमारा दिमाग रजिस्‍टर नहीं कर पाता है।’

ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इसे ढाई मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 40 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है। 96 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com