विधान परिषद की चार सीटों के लिये वोटिंग जारी, सुबह दस बजे तक 10 फीसदी मतदान

बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है.विधान परिषद की चार सीटों के लिये वोटिंग जारी, सुबह दस बजे तक 10 फीसदी मतदान

सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम के चार बजे तक होगी. वोटिंग की बात करें तो दिन के साढ़े दस बजे तक जो आंकड़े आये हैं उसके मुताबिक कुल 10 फीसदी वोट डाले गये हैं. कोसी में 7 फीसदी, सारण में 10.5 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा गया में शिक्षक चुनाव के लिये 8 जबकि स्नातक चुनाव के लिये अब तक 15 फीसदी वोटिंग की खबर है.

वोटों की गिनती पंद्रह मार्च को होगी. चार सीटों के लिये चुनावी मैदान में कुल 48 प्रत्याशी हैं. इसमें विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हैं.विधान परिषद चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला गया शिक्षक और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में है.

आखिरी चरण में भी मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

इन दोनों सीटों में से एक पर एनडीए के घटक दलों जबकि दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी उतारने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशी मैदान में है जबकि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 17 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो यहां सिर्फ तीन प्रत्याशी चुनाव में जनसंपर्क चला रहे हैं. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 18 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. चुनाव को ले कर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गयी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com