अमेरिका में गैंगरेप से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है. अमेरिका के शिकागो में एक 15 साल की लड़की के साथ न सिर्फ गैंगरेप किया गया बल्कि इस पूरी घटना को इन लोगों ने फेसबुक पर लाइव भी किया. ये वीडियो वायरल हो गया है और फिलहाल पुलिस ने रेप सर्वाइवर को परिवार सहित एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है.
समाचार वेबसाइट ‘शिकागो डॉट सनटाइम्स डॉट कॉम’ के मुताबिक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता और रेप सर्वाइवर और उसके परिवार वालों को धमकियां मिलनी शुरू हो गईं थीं और उन्हें लगातार परेशान किया जाने लगा था. मिली जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की इस शर्मनाक घटना को पांच से छह लोगों ने अंजाम दिया था. इन्हीं लोगों में से एक ने इस पूरी घटना को फेसबुक के जरिए लाइव भी किया.
40 लोग देखते रहे लाइव!
पुलिस ने बताया कि इस घटना का जो लाइव प्रसारण फेसबुक पर किया जा रहा था उसे 40 लोग देख भी रहे थे. इनमें से किसी ने भी इस घटना की जानकारी पुलिस को देना ज़रूरी नहीं समझा. रेप सर्वाइवर लड़की की मां ने ही इस घटना की शिकायत पुलिस के पास की तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि वो बीते रविवार को पड़ोसी के घर गई और फिर वहां से नहीं लौटी.
रेप सर्वाइवर लड़की की मां ने ही शिकागो पुलिस को फेसबुक लाइव की जानकारी दी और सबूत के तौर पर कुछ स्क्रीन शॉट दिखाए. इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश की और फिर उसे उसके परिवार समेत सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया. पीड़िता की मां का आरोप है कि लोग उन्हें फोन कर धमकी दें रहे हैं जिससे वो लोग काफी डरे हुए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal