लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्‍ण बिरला का निधन

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला के पिता श्रीकृष्‍ण बिरला का मंगलवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे। श्रीकृष्‍ण बिरला पिछले कुछ समय सक बीमार थे। उन्‍होंने राजस्‍थान के कोटा में अंतिम सांस ली। ओम बिरला को जब पिता तबीयत ज्‍यादा खराब होने की सूचना मिली, तो उन्‍होंने अपने सभी कार्यक्रम स्‍थगित कर दिए थे। बता दें कि श्रीकृष्‍ण बिरला कोटा के दिग्‍गज समाजसेवी रहे। वह कर्मचारियों की सभी 108 में भी कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे। वह अलग ही व्‍यक्तित्‍व के स्‍वामी थे, हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते। इसलिए श्रीकृष्‍ण बिरला को सहकारिता क्षेत्र में पितामह कहा जाता था।

कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्‍कार

बताया जा रहा है कि श्रीकृष्‍ण बिरला का अंतिम संस्‍कार आज कोटा के ही किशोरपुरा मुक्तिधाम में होगा। यहां कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस का पालना करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीकृष्ण बिरला का जन्म 12 जून 1929 को कोटा जिले के कनवास में हुआ था। 1950 में मेट्रिक करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक कनवास तहसील में अंग्रेजी क्लर्क के रूप में कार्य किया। इसके बाद वह कस्टम एक्साइज विभाग, कार्यालय अधीक्षक, ओएस फर्स्ट ग्रेड जैसे पदों पर काम किया। साल 1986 में श्रीकृष्‍ण बिरला कोटा के वाणिज्यिक कर विभाग में आए, जहां उन्होंने 1988 तक कार्य किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com