लुधियाना में चोरी का मोबाइल बेचने जा रहे दो आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी कर किया अरेस्ट

लुधियाना में चोरी किए हुए मोबाइलों को बेचने जा रहे दो आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपितों से बरामद मोबाइलों को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों के नाम गांव सरींह निवासी दमनदीप सिंह व सुंदर बस्ती सिटी संगरूर निवासी सनी वर्मा है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार उनकी टीम 12 जनवरी को लोकल अड्डा के समीप मौजूद थी। जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित मोबाइल चोरी करते हैं। जो आज भी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी किए हुए मोबाइल बेचने निकले हैं। जिन्हें जगराओं पुल से रेलवे स्टेशन की ओर आते हुए काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से चोरी किए हुए 9 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है कि वह कहां-कहां वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

माइनिंग एक्ट के तहत तीन नामजद

ट्रैक्टर ट्राली में अवैध माइनिंग कर रेत भरकर ले जा रहे तीन आरोपितों के खिलाफ थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। लेकिन आरोपित पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए। आरोपितों के नाम बलबीर सिंह, राज कुमार व हंसराज है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपित सतलुज बांध तलवंडी कलां से ट्रैक्टर-ट्राली में रेता अवैध माइनिंग कर भरकर ले जा रहे हैं। जब पुलिस ने मौके पर छापामारी की तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में लेकर आरोपितों को नामजद कर लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com