सभी के लिए एक बहुत अच्छी खबर है और खबर यह है कि केट मिडलटन एक बार फिर से प्रेग्नेंट है. एक मैगज़ीन के अनुसार तो ऐसा ही है और अगर यह बात सही है तो ये प्रिंस विलियम और उनका तीसरा बच्चा होगा। आने वाला मेहमान अगर इनके दो बच्चों प्रिंस जॉर्ज और प्रिंसेस चार्लोट से क्यूटनेस के मामले में अगर आधा भी हुआ तो फिर तो बात ही कुछ और होगी। सबसे क्यूट चीज तो यह है कि इन दोनों के अपने घर आने वाले नए मेहमान के बारे में सबको किसने बताया। मैगज़ीन का दावा है कि क्वीन एलिज़ाबेथ के पोते लिटिल जॉर्ज ने यह खबर न सिर्फ क्वीन को बताई बल्कि प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी केमिला को भी यह खुशखबरी दी.
केट हडसन डूबीं इस एक्टर के प्यार में, खुलेआम ऐसा करती आईं नजर
अपने नए शूट में क़यामत ढा रही है मेगन फॉक्स
पिछले हफ्ते कॉमनवेल्थ गेम्स बैटन लॉन्च के बाद इस बच्चे ने फेमिली टी के दौरान यह बात इन सब को बतायी। इस मैगज़ीन के पब्लिकेशन से जुड़े सूत्रों का दावा है कि जॉर्ज को यह घोषणा करने के लिए बाकायदा उनके माता पिता ने एक रात पहले प्रैक्टिस भी करवाई और यह सब जॉर्ज ने बहुत अच्छे तरीके से किया। जॉर्ज सीधे अपनी दादी के पास गए और कहा कि उसके पास बताने के लिए एक राज है। इस पर पूरे रूम में शान्ति हो गयी और तब जॉर्ज ने बताया कि ‘मम्मी की टमी में बेबी है!’ यह खबर सुनने के बाद क्वीन ने तुरंत ही शैम्पैन टोस्ट करने की घोषणा की और पास बैठी केट को गले से लगा लिया जो अब तक बैठी-बैठी मुस्कुरा रही थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal