रैली में शामिल होंगे हजारों छात्र-छात्राएं,मतदाता जागरूकता …

 लोक सभा चुनाव में मतदान में सभी की भागीदारी काे सुनिश्चित करने के लिए शासन और प्रशासन के साथ ही स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की ओर से कवायद की जा रही है। गोष्‍ठी आयोजित की जा रही है और मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी यह रैली निकाली जाएगी।

 

 

सभी के साथ छात्र और छात्राएं भी भागीदारी करेंगे
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत मेडिकल कालेज चौराहा से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसमें शिक्षकों, शिक्षामित्रों, कर्मचारियों, डीएलएड प्रशिक्षुओं के अलावा हजारों छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे।

परिषदीय और मान्यता प्राप्त एवं सात हजार माध्यमिक विद्यालयों के होंगे छात्र
निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेजे गए पत्रों में इस रैली में सात हजार छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। इसमें दो हजार छात्र-छात्राएं परिषदीय और मान्यता प्राप्त एवं सात हजार माध्यमिक विद्यालयों से जुटाए जाने हैं। हालांकि, परिषदीय विद्यालयों के कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को एकत्रित करने की कवायद में विभागीय अफसर जुटे रहे।

नुक्‍कड़ नाटक का भी होगा मंचन
मेडिकल कालेज से सिविल लाइंस में सुभाष चौराहा तक निकाली जाने वाली इस रैली के दौरान छात्र-छात्राएं झंडे, बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए रहेंगे। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में परिवहन निगम की ओर से संचालित मतदाता एक्सप्रेस भी शामिल होगी। समापन अवसर पर नुक्कड़ नाटक समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

12 सौ लोगों को किया गया पाबंद
एसडीएम जवाहर लाल श्रीवास्तव ने बहरिया थाने में बुधवार को चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान चुनाव में शांतिभंग करने वालों को पाबंद करने, शस्त्र जमा कराने और मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रामगढ़ कोठारी गांव के अति संवेदनशील बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ 12 सौ लोगों को पाबंद किया गया है। सीओ रत्नेश्वर ङ्क्षसह, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह आदि रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com