त्योहारों में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल और सुविधा ट्रेनें चला रहा है। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। अब दशहरा, छठ पूजा और दीपावली में आने वाले अधिसंख्य यात्रियों को स्पेशल ट्रेनें चलने से कुछ राहत मिलेगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक दिल्ली और बिहार जाने के लिए सोमवार से इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 08.50 बजे से चलकर अगले दिन लखनऊ तड़के 05.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन 04419 लखनऊ से शाम 06.50 बजे चलकर निजामुद्दीन तड़के 05.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में प्रथम एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के कोच लगेंगे। वहीं, नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ टिप में चलेगी। ट्रेन नांगलडैम से रात्रि 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.50 लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन लखनऊ से रात्रि 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नांगलडैम पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच लगेंगे। राममंदिर को लेकर अनशनरत महंत परमहंस दास की हालत गंभीर, PGI में भर्ती यह भी पढ़ें वहीं, ट्रेन 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार चलेगी। ट्रेन का संचालन नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 टिप में होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन तड़के चारबाग रेलवे स्टेशन 04.10 बजे और शाम 06.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी। ट्रेन 04403 बरौनी से रात्रि 09.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर चारबाग स्टेशन से 12.20 बजे और नई दिल्ली रात्रि 10.10 बजे पहुंचेगी। नौचंदी और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी निरस्त, हंगामा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने विधानसभा भवन घेरा यह भी पढ़ें पटरी मरम्मत कार्य के चलते रविवार को नौचंदी एक्सप्रेस और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी का संचालन रद रहा। इससे नाराज यात्रियों ने चारबाग स्टेशन पर हंगामा किया। पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों का तांता लगा रहा। रेलवे प्रशासन उक्त यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सका। काफी देर हंगामे के बाद दोपहर करीब दो बजे नीलांचल एक्सप्रेस आने के बाद यात्रियों को राहत मिली। वहीं नौचंदी लखनऊ आकर निरस्त हो गई। मेरठ से इलाहाबाद के बीच चलने वाली नौचंदी के निरस्त होने से इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को परिवहन का सहारा लेना पड़ा।

रेलवे यात्रियों के लिए तोहफा, अब स्पेशल ट्रेनों से त्योहारों में पार होगी यात्रियों नैया

त्योहारों में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल और सुविधा ट्रेनें चला रहा है। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। अब दशहरा, छठ पूजा और दीपावली में आने वाले अधिसंख्य यात्रियों को स्पेशल ट्रेनें चलने से कुछ राहत मिलेगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक दिल्ली और बिहार जाने के लिए सोमवार से इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा मिलेगी।त्योहारों में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल और सुविधा ट्रेनें चला रहा है। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। अब दशहरा, छठ पूजा और दीपावली में आने वाले अधिसंख्य यात्रियों को स्पेशल ट्रेनें चलने से कुछ राहत मिलेगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक दिल्ली और बिहार जाने के लिए सोमवार से इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा मिलेगी।  रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 08.50 बजे से चलकर अगले दिन लखनऊ तड़के 05.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन 04419 लखनऊ से शाम 06.50 बजे चलकर निजामुद्दीन तड़के 05.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में प्रथम एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के कोच लगेंगे।  वहीं, नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ टिप में चलेगी। ट्रेन नांगलडैम से रात्रि 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.50 लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन लखनऊ से रात्रि 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नांगलडैम पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच लगेंगे।   राममंदिर को लेकर अनशनरत महंत परमहंस दास की हालत गंभीर, PGI में भर्ती यह भी पढ़ें वहीं, ट्रेन 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार चलेगी। ट्रेन का संचालन नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 टिप में होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन तड़के चारबाग रेलवे स्टेशन 04.10 बजे और शाम 06.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी। ट्रेन 04403 बरौनी से रात्रि 09.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर चारबाग स्टेशन से 12.20 बजे और नई दिल्ली रात्रि 10.10 बजे पहुंचेगी।  नौचंदी और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी निरस्त, हंगामा   पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने विधानसभा भवन घेरा यह भी पढ़ें पटरी मरम्मत कार्य के चलते रविवार को नौचंदी एक्सप्रेस और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी का संचालन रद रहा। इससे नाराज यात्रियों ने चारबाग स्टेशन पर हंगामा किया। पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों का तांता लगा रहा। रेलवे प्रशासन उक्त यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सका। काफी देर हंगामे के बाद दोपहर करीब दो बजे नीलांचल एक्सप्रेस आने के बाद यात्रियों को राहत मिली। वहीं नौचंदी लखनऊ आकर निरस्त हो गई। मेरठ से इलाहाबाद के बीच चलने वाली नौचंदी के निरस्त होने से इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को परिवहन का सहारा लेना पड़ा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 08.50 बजे से चलकर अगले दिन लखनऊ तड़के 05.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन 04419 लखनऊ से शाम 06.50 बजे चलकर निजामुद्दीन तड़के 05.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में प्रथम एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के कोच लगेंगे।

वहीं, नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ टिप में चलेगी। ट्रेन नांगलडैम से रात्रि 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.50 लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन लखनऊ से रात्रि 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नांगलडैम पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच लगेंगे।

वहीं, ट्रेन 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार चलेगी। ट्रेन का संचालन नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 टिप में होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन तड़के चारबाग रेलवे स्टेशन 04.10 बजे और शाम 06.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी। ट्रेन 04403 बरौनी से रात्रि 09.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर चारबाग स्टेशन से 12.20 बजे और नई दिल्ली रात्रि 10.10 बजे पहुंचेगी।

नौचंदी और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी निरस्त, हंगामा

पटरी मरम्मत कार्य के चलते रविवार को नौचंदी एक्सप्रेस और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी का संचालन रद रहा। इससे नाराज यात्रियों ने चारबाग स्टेशन पर हंगामा किया। पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों का तांता लगा रहा। रेलवे प्रशासन उक्त यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सका। काफी देर हंगामे के बाद दोपहर करीब दो बजे नीलांचल एक्सप्रेस आने के बाद यात्रियों को राहत मिली। वहीं नौचंदी लखनऊ आकर निरस्त हो गई। मेरठ से इलाहाबाद के बीच चलने वाली नौचंदी के निरस्त होने से इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को परिवहन का सहारा लेना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com