रेलवे ने 46 जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ाई, कार्तिक पूर्णिमा के लिए चलेंगी 8 जोड़ी खास गाड़ियां

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने  46 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि को 31 दिसंबर तक विस्तार दे दिया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। वहीं कोरोना संक्रमण के बावजूद कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना शहर में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों से ही पटना तक पहुंचते हैं। इस कारण गया से पटना व आरा से पटना आने वाली ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही। इस बार 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, इसलिए 29 नवंबर की शाम से ही श्रद्धालु पहुंचने लगेंगे। 

रेलवे ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली है। दानापुर मंडल की ओर से आठ जोड़ी स्पेशल सवारी गाडिय़ां चलाने का निर्णय लिया गया है। तीन जोड़ी ट्रेनें गया-पटना-गया के लिए, दो जोड़ी बक्सर-पटना-बक्सर, दो जोड़ी मोकामा-पटना-मोकामा और एक जोड़ी रिजर्व में रखी जाएगी। इसके अलावा पहले से चल रहीं सवारी गाडिय़ां अपने निर्धारित समय से चलती रहेंगी। स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया, कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पूरी हो गई है। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार स्वयं मॉनीटङ्क्षरग कर रहे हैं। आठ स्पेशल सवारी गाडिय़ों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। सभी ट्रेनों की रैक भी पहुंच गई है।

ट्रेन     विस्तार अवधि

02351-52 हावड़ा-राजेन्द्र नगर टर्मिनल – 1 दिसंबर तक

03209-10 दानापुर-यशवंतपुर -31 दिसंबर तक

02521-22 बरौनी -एर्नाकुलम- 3 जनवरी तक 

02577-78 दरभंगा-मैसूर –

2 जनवरी तक 

02389-90 गया-चेन्नई -29 दिसंबर 

03251-52 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर 

-31 दिसंबर तक

03329-30 धनबाद-पटना –

31 दिसंबर तक

03348-47 पटना-बरकाकाना पलामू एक्स -1 जनवरी तक 

03169-70 सियालदह-सहरसा –

1 दिसंबर से अगले आदेश तक

03163-64 सियालदह-सहरसा –

1 दिसंबर से अगले आदेश तक 

03404-03 भागलपुर-रांची-

1 दिसंबर से अगले आदेश तक 

03409-10  मालदा टाउन-किउल- 

1 दिसंबर से अगले आदेश तक

02339-40 हावड़ा-धनबाद- 

1 दिसंबर से अगले आदेश तक 

02321-22 हावड़ा- मुंबई-

1 दिसंबर से अगले आदेश तक

02323-24 हावड़ा-बाड़मेर -25 दिसंबर 

02331- 32 हावड़ा-जम्मूतवी- 

29 दिसंबर तक 

03019-20 हावड़ा-काठगोदाम- 

31 दिसंबर तक 

03021-22 हावड़ा-रक्सौल- 

1 जनवरी तक

03185-86 सियालदह-जयनगर-

1 जनवरी तक 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com