राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा-भारत से पहले कोरोना को मात देने में कामयाब हुआ पाक और अफगानिस्तान

राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा-भारत से पहले कोरोना को मात देने में कामयाब हुआ पाक और अफगानिस्तान

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आए दिन केंद्र सरकार पर तंज करते रहते हैं। देश की अर्थव्यवस्था और कोरोना महामारी को लेकर उनकी आवाज ज्यादा उठ रही है। इसी संबंध में उन्होंने शुक्रवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहला है कि हमारी तुलना में पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सरकार द्वारा हासिल की गई एक और ठोस उपलब्धि। यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविड-19 को बेहतर तरीके से संभाला।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के हवाले से बनाया गया एक ग्राफ साझा करते हुए कहा की जीडीपी में 10.30 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक आईएमएफ की रिपोर्ट ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत के जीडीपी ग्रोथ में 10 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कहा गया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश से भी कम रहने वाली है। इस हफ्ते आईएमएफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी हुई है। इसमें कहा गया है कि भारत दक्षिण एशिया में तीसरा सबसे गरीब देश बनने की ओर बढ़ रहा है। यदि कुल जीडीपी अनुमान पर नजर डालें तो केवल पाकिस्तान और नेपाल ही भारत से पीछे रह जाएंगे। जबकि बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश हमसे आगे होंगे। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2021 में 8.8 प्रतिशत विकास दर के साथ भारत, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर वापसी कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com