राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का सिस्टम हैक करने की कोशिश, FIR करने के बाद जांच शुरू

बेंगलुर स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ([एनआइसी)] के एक कर्मचारी को संदिग्ध लिंक भेजकर सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया गया। इस साजिश की जानकारी तब हुई जब दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को ईमेल खोलने में परेशानी हुई। स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने आइटी एक्ट के तहत अज्ञात हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मालूम हो कि एनआइसी प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री सहित कई सरकारी विभागों के डाटा पर निगरानी रखता है। यह राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही सरकारी विभागों को परामर्श भी प्रदान करता है। एनआइसी के साइबर हब के कंप्यूटरों में भारत की सुरक्षा, नागरिकों व तमाम तरह का महत्वपूर्ण डाटा होता है। यह सरकार की नोडल एजेंसी है, जो देश में महत्वपूर्ण साइबर बुनियादी ढांचे को विकसित करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com