राई के ये फायदे जानकर आप नही कर पाएगें यकीन…

राई हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं। वैसे इसका उपयोग अचार या सब्जी बनाने में भी किया जाता हैं। वैसे राय के ये छोटे -छोटे से दाने हमारी सेहत के लिए बहुत कारगर होते हैं। आइये जानते हैं इसके लाभ जो आपको भी नहीं पता होंगे।


ऐसे मिलेगा राई से फ़ायदा

राई के फायदों की बाते करें तो आपके दिल की धड़कने असामान्य हो रही हैं या घबराहट हो रही हो तो राई को पीसकर अपने हाथों और पैरों पर मलें। राई को पीसकर उसमें कपूर मिलाकर जोड़ों पर मालिश करने से दर्द में फायदा मिलता हैं। जानकारी के लिए बता दें कान के दर्द में राई के तेल को गर्म कर दो से तीन बूंद कान में डालने पर दर्द में खूब आराम मिलता हैं।

इस तरीके से शैम्पू से बाल धुलेगें तो हमेशा चमकदार बने रहेगें

काले से गुलाबी होंगे होंठ

जानकारी के लिए आपको बता दें यदि आपको माइग्रेन का दर्द हो रहा हो तो इसको पीसकर लगाने से बहुत आराम मिलता हैं। वही अगर आपके होठ धूम्रपान से काले हो गए हो तो अकरकरा और राई को पीसकर दिन में तीन से चार बार लगाए। राई में मौजूद खास तत्व त्वचा संबंधी रोगों के लिए फायदेमंद है। वही बुखार आने के बाद जीभ पर सफेद परत जम गयी हो तो सुबह के समय 4-5 ग्राम राई के चूर्ण को शहद के साथ लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com