‘रवि किशन ने ऐसे छत्ते में अटैक किया है जहां बॉलीवुड के बहुत से गलत लोग बिलबिलाएंगे: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज का ड्रग्स कनेक्शन में नाम सामने आया है. एक्टर और सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग उड़ता पंजाब के बाद उड़ता बॉलीवुड नाम देने लगे हैं.

मनोज तिवारी ने कहा- ‘मैं बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं. मैं 2003 से 2014 तक काम किया. एक एक साल मैंने 17 फिल्में की. हाउस पार्टी जैसा कुछ है मुझे नहीं पता, मैंने कभी हैश का नाम ही नहीं सुना.

हां, कुछ पार्टियों में लोग कोने में शराब आदि पीते थे लेकिन पार्टी में आने वाले ज्यादातर लोग वहां कम ही जाते थे. ड्रग्स, गांजा, कोकिन नहीं, मैंने तो इस इंडस्ट्री को पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, दिलीप कुमार के नाम से जाना और फॉलो किया.’

‘लोग उड़ता पंजाब के बाद उड़ता बॉलीवुड नाम देने लगे हैं. बॉलीवुड भारत का श्रृंगार है, बाहर इससे नाम है. लोग जानते हैं.’ अनुराग-दीपिका जैसे लोगों को टारगेट किया जा रहा है? इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा- ‘कोई विरोध किया हुआ हो और हमने उसमें बदले की भावना से काम किया हो, हम ऐसे नहीं काम करते. जब दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े गैंग का सपोर्ट किया था तो मैंने कहा था कि दीपिका को नहीं पता होगा, उन्होंने सपोर्ट कर दिया होगा.’

रवि किशन का सपोर्ट करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘रवि किशन ने बड़े ही साहसिक ढंग से ऐसे छत्ते में अटैक किया है जहां बहुत लोग बिलबिलाएंगे, जो गलत हैं उन्हें परेशानी होगी. हम सांसद और एक कलाकार के रूप में हमेशा चाहेंगे कि जब भी ऐसा मामला आए साफ-साफ जांच हो. सवाल उठा है तो जांच हो, दोषी हो तो सजा हो.’

संजय राउत ने रवि किशन के टेस्ट की बात कही, इस पर मनोज तिवारी ने कहा- ‘हम तो कर ही रहे हैं, वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, सवाल उठाएं. वे संसद आए थे, उनके मन में कोई बात है तो वे संसद में बोलें, किसी पर आरोप है तो हम जांच से कहां जा रहे हैं.

सवाल उठे तो जांच करें, हम इसके लिए सहज तैयार हैं. संजय राउत ने जो कहा है उसकी समीक्षा आगे होगी, महिलाओं के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए हैं वे सभी देख ही रहे हैं. ये सारी बातें पब्लिक डोमेन में है.’

सुशांत केस पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र की एजेंसियां सक्षम हैं पर किसी को बचाने के लिए जांच नहीं की जा रही है. मेरा मन कहता है कि सुशांत के साथ गलत हुआ, पर जांच नहीं होने दी गई. उसकी जांच क्यों बाधित हुई. जांच हो, सही दिशा में हो, हमारा इतना ही कहना है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com