योगी का फैसला, सिनेमा का टिकट होगा सस्ता, जीएसटी से राहत, मिली सीतापुर ये बडी सौंगात…

सीतापुर में 500 मेगावाट जैव ऊर्जा का प्लांट लगने और गन्ने की खोई और पत्तियों, गेहूं के कूड़े से बिजली बनाने सहित अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने प्रदेश के मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों को स्टेट जीएसटी से राहत दी है। आज हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने 10 प्रस्तावों पर सहमति दी।

इसके अलावा इन फैसलों पर मुहर
सिनेमा का टिकट सस्ता होगा। मल्टी प्लैक्स और सिनेमा मालिकों को टिकट पर लगने वाले स्टेट जीएसटी की सरकार करेगी भरपाई।
सीतापुर में 500 मेगावाट जैव ऊर्जा का प्लांट लगेगा। 1550 करोड़ की लागत आएगी। गन्ने की खोई और पत्तियों, गेहू के कूड़े से बनेगी बिजली। दिल्ली की सनलाइट कंपनी लगाएगी। सरकार कंपनी को देगी सारी सुविधाए।
कुंभ में आने वाले वीवीआईपी को गाजियाबाद और गोरखपुर एयरपोर्ट से लेने के लिए 16 बुलेटप्रूफ और जैमर वाली नई गाड़ियां खरीदी जाएंगी।

2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सुषमा स्वराज, जानिए वजह…

कुंभ में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के लिए भी 79 गाड़ियाँ खरीदी जाएंगी जिनमें कुछ बुलेटप्रूफ होगी।
राज्य संपत्ति विभाग के 17 नई लक्जरी गाड़ियां खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी। इनकी खरीद पर क्रमशः 6 करोड़ 33 लाख, 16 करोड़ 52 लाख और 2 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च होगे।
गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण घर योजना को मंजूरी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरु गोरखनाथ शोध पीठ की स्थापना होगी।
कुंभ मेला के लिए इलाहाबाद में तीन स्थानों पर निर्माण की मंजूरी। 3 करोड़ 21 लाख होगे खर्च।
यूपी सहकारी चीनी मिल संघ को सरकार ने 2703 करोड़ की बैंक गारंटी दी। साथ ही गारंटी फीस 6 करोड़ 76 लाख रूपये माफ किए।

सौर ऊर्जा का टैरिफ फिक्स। सरकार की मंशा तीन रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट से भी कम रेट आई बिड। 12 बिड में से दस सलेक्ट। 750 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा उत्पादन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com