ये है 48MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मोबाइल बाजार भारत मे धीरे-धीरे 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन के साथ भर रहा है. 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की मांग को देखते हुए तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी भारत में अपने फोन लॉन्च कर रही हैं. तो यदि आप भी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इस रिपोर्ट को पढ़िए. हम 5 ऐसे ही फोन के बारे में इस रिपोर्ट में चर्चा करने जा रहे है.

Redmi Note 7S

कंपनी ने इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया है. रेडमी नोट 7एस में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलेगी. इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा. 256 जीबी तक बढ़ाया स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से किया जा सकता है.

रेडमी नोट 7 प्रो

अगर बात करें रेडमी नोट 7 प्रो के बारे मे तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. फोन के प्रोसेसर की बात करें इसमें क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है. वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. कैमरे के साथ एआई का भी सपोर्ट मिलेगा. वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन 4के वीडियो की रिकॉर्डिंग साथ ही प्राप्त होगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रियर पैनल पर Vivo V15 Pro मे 3 कैमरे मिलेंगे जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का होगा. वहीं इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो कि पॉप अप स्टाइल में होगा. Vivo V15 Pro में 3700mAh की बैटरी मिलेगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. Vivo V15 Pro की शुरुआती कीमत 26,990 रुपये हो गई है. इस फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,990 रुपये है.

कंपनी ने डुअल रियर कैमरा OPPO F11 Pro मे उपलब्ध कराया है. जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल का होगा. कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा. पॉप अप कैमरे को कंपनी ने राइजिंग कैमरा नाम दिया है. साथ ही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये है और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,990 रुपये है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com