ये है बॉलीवुड की सबसे डरावनी फ़िल्में, किसी की भी पतलून कर देंगी गीली…

बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का चलन नया नहीं है. कई बड़े बॉलीवुड एक्टर हॉरर फिल्मो में काम कर चुके है. बॉलीवुड में 1950 के दशक से ही हॉरर फिल्मे बन रही है जो दर्शकों को डराने में भी कामयाब होती है. ऐसी फिल्मो में भूत प्रेत के सहारे पर स्क्रिप्ट लिखी जाती है और कई ऐसे फिल्मे भी बन चुकी है जिन्हें देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते है. आज हम आपको बॉलीवुड में अब तक बनी हॉरर फिल्मे के बारे में बताने जा रहे है जो कई लोगों की पतलून गीली कर चुकी है.

1.महल- (1949)

यह बॉलीवुड की हॉरर फिल्मो की शुरुआत करने वाली फिल्म है. यह फिल्म हॉरर फिल्म थी जो साल 1949 में रिलीज़ हुई थी उस दौर में ब्लैक एंड वाइट फिल्मो का दौर था. यह फिल्म दर्शकों को डराने में कामयाब भी हुई थी.

2.बीस साल बाद-(1962)

ये फिल्म “The Hound Of Baskerville”, पर आधारित थी. जिसने उस दौर में अच्छी खासी कमाई की थी.

3.कोहरा-(1964)

1938 के नोवेल ‘रेबेका’ पर बनी इस फिल्म में कई खौफनाक दृश्य हैं.

4.रात- (1992)
इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने निर्देशित किया था जो उस दौर के सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी.

5.राज- (2002)
“राज” जिस फिल्म से इंस्पायर्ड थी उसका नाम “What Lies Beneath” था. इसमें बिपाशा बसु और डीनो मोरिया ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में आशुतोष राणा के दमदार अभिनय ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. राणा इस फिल्म से पूरी लाइमलाइट चुरा ले गए थे.

6.भूत- (2003)
जब एक शादीशुदा कपल एक फ्लैट में जाता है जो हॉन्टेड होता है तो कई ऐसी चीजें घटित होती हैं जिससे पत्नी पागल जैसी हो जाती है. इस फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा थे.

बॉलीवुड के ये 5 अभिनेता जो जेल की हवा खा चुके आरोप जानकर होश उड़ जायेगें

7.डरना मना है- (2003)
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म में 6 शॉर्ट स्टोरीज को एक किया. जो अलग अलग चलती है.

8.1920- (2008)
ये फिल्म आर्टिस्टिक भी है, और गारंटी से यह डरावना अनुभव देकर जाती है. इस फिल्म ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे.

9.फूंक- (2008)
“फूंक” राम गोपाल वर्मा द्वारा बनाई गई एक और हॉरर फिल्म है. राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को थिएटर में बिना डरे अकेले देखने वाले शख्स को 5 लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की थी.

10.13 बी- (2009)
“13 बी”, अच्छी स्क्रिप्ट और टैलेंटेड कलाकारों के साथ बनाई गई फिल्म थी. इस फिल्म में मनोहर (आर माधवन) और उनका परिवार एक बिल्डिंग के 13वें फ्लोर पर शिफ्ट होता है. माधवन और उनका परिवार एक सीरियल पसंद करने लगता है. बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके जीवन में जो कुछ घटित हो रहा है, वह उस सीरियल से बिल्कुल मेल खाता है.

11.शापित- (2010)
विक्रम भट्ट की यह फिल्म एक हॉरर लव स्टोरी है. इस फिल्म में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को भूत के साये से छुड़ाने के लिए एक गुरू की मदद लेता है. और उसके परिवार को एक श्राप से मुक्ति दिलाता है.

12.रागिनी MMS- (2011)

अमेरिकन सुपरनैचरल हॉरर “Paranormal Activity”, से प्रेरित ये फिल्म एक सच्ची कहानी थी.

13.राज 3- (2012)
इस फिल्म में बिपाशा ने एक बार फिर छाप छोड़ी. यह फिल्म राज का ही हिस्सा थी.

14.भूत रिटर्न्स- (2012)
यह फिल्म एक हित फिल्म भूत का अगला भाग थी.

16.एक थी डायन- (2013)
“एक थी डायन” में इमरान हाशमी लीड रोल में थे. यह फिल्म के डायन और उसकी शक्तियों पर आधारित थी.

17.आत्मा- (2013)

इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बिपाशा बसु लीड रोल में थे. इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने बेहद शानदार एक्टिंग की थी.

18.रागिनी MMS 2- (2014)
एक फिल्म क्रू मुंबई के बाहरी हिस्से में इरोटिक फिल्म शूट करने जाता है, ये फिल्म इसी पर आधारित है.

19. 6-5=2- (2014)
ये एक सच घटना पर आधारित फिल्म थी.

20.एलोन- (2015)
इसमें भी एक बार फिर बिपाशा नजर आईं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com