नई जेनरेशन के फेमस स्टार किड्स जैसे कि सुहाना खान, सारा अली खान, ख़ुशी और जहान्वी कपूर के बारे में हर कोई जानता है. आये दिन कोई न कोई खबरें इन्हें लेकर आती ही रहती हैं. पर कुछ स्टार किड्स ऐसी भी हैं जो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस होने के बावजूद लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करती. ऐसी स्टार किड्स में कंपोज़र और सिंगर अनु मलिक की बेटियों का नाम शुमार है.

जी हां, अनु मलिक की दो बेहद ही खूबसूरत बेटियां हैं जिनका नाम है- अदा मलिक और अनमोल मलिक. फ़िलहाल के लिए अनु मलिक अभी फिल्म इंडस्ट्री में ज़्यादा सक्रीय नहीं हैं, लेकिन फिल्म ‘जुड़वा 2’ के उनके फेमस गाने ‘उंची है बिल्डिंग’ और ‘टन टना टन’ ने हर जगह धूम मचा रखी है. 56 वर्षीय अनु मलिक ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है पर अब बारी उनकी बेटियों की है.
अनमोल को ‘सिंगिंग’ और अदा को ‘फैशन’ में है इंटरेस्ट
80 के दशक में अनु मलिक ने अनेकों फिल्म में बेहतरीन गाने दिए थे. अनु मलिक ने अंजू मलिक से शादी करी. इस कपल को दो बेटियां हुईं अनमोल और अदा मलिक. अनु मलिक की बड़ी बेटी अनमोल ने पिता की राह पर चलते हुए सिंगिंग को अपना करियर चुना जबकि छोटी बेटी की दिलचस्पी फैशन में रही.
डांस विडियो किया शेयर
इसे भी देखें:- 6000 रिश्ते ठुकराने के बाद अब इस अभिनेत्री से 2 महीने बाद प्रभास करने वाले हैं सगाई…
इसके अलावा उन्होंने प्यार की मां की (हाउसफुल 3), ओल्ड स्कूल गर्ल (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स) और गन्नू रॉक्स (सोनाली केबल) जैसे गाने को अपनी आवाज़ दी है. वहीं अदा अपनी किस्मत फैशन इंडस्ट्री में आज़मा रही हैं. अदा ने पर्सन स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. अदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर वह लाइफ, वेकेशन और फैशन से जुड़ी चीज़ें पोस्ट करती रहती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal