16 साल की शालिनी को हर घंटे नहाना पड़ता है ताकि उसकी त्वचा कड़ी ना हो जाए। वह दिनभर अपने शरीर पर क्रीम मलती रहती है जिससे त्वचा में नमी बनी रहे।
ऐसा वह अपनी खूबसूरती के लिए नहीं करती, बल्कि जिंदा रहने के लिए कर रही है। शालिनी को एक लाइलाज बीमारी है जिसके कारण लोग उसे नागकन्या भी कहने लगे हैं। स्कूल के बच्चे उससे डरते हैं जिसकी वजह से उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया है।
शालिनी को नागकन्या इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हर छह हफ्तों में उसकी त्वची निकलती है। जी हां! सुनने में यह काफी अजीब लग रहा है लेकिन ‘Erythroderma’ नाम की एक बीमारी की वजह से इस बच्ची की त्वचा कड़ी हो कर हर 42 दिनों में निकलती है।
इस कपल को है ट्रैवल का क्रेज, क्लिक करता है अपनी गर्लफ्रेंड की ऐसी Photos
वह बचपन से इस बीमारी की शिकार है। त्वचा निकलने के कारण शालिनी के शरीर से खून भी आता है साथ ही उसे काफी दर्द से भी गुजरना पड़ता है।
डॉक्टर भी इस बीमारी का इलाज कर पाने में असमर्थ हैं। किसी को नहीं मालूम की आखिर इस बीमारी का इलाज क्या है। शालिनी के माता-पिता ने उसे कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal