हाल ही में आए एक अपराध के मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. जी हाँ, दरअसल यह मामला रायपुर का है जहाँ कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर आपकी हालत खराब हो जाएगी. इस मामले में पुलिस के मुताबिक लोकेश्वर पटेल भनपुरी के एक आलू गोदाम में काम करता था. वहां 21 साल का महेश (परिवर्तित नाम) भी काम करने गया था. महेश लड़का था, लेकिन उसका शारीरिक गढ़न लड़कियों जैसा था इस वजह से उसे कई बार भद्दे कमेंट्स का शिकार होना पड़ता था.
उसके शरीर के बनावट को देखकर लोकेश्वर भी उसकी ओर आकर्षित हो गया ओर फिर दोनों में दोस्ती हो गई. उसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया ओर दोनों एक दूजे के साथ रात दिन गुजारने लगे. वहीं लोकेश्वर ने महेश के साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया जिससे दोनों और करीब आ गए. उसके बाद लोकेश्वर ने महेश को लड़की बनने के लिए कहा और कहा जेंडर बदलवा लो. उसके बाद महेश ने अपना जेंडर परिवर्तन करवा लिया और वह लड़की बन गया.
कुत्ते का रोजाना पेशाब पीती है ये खूबसूरत लड़की, वजह जानकर चक्कर खाकर जाओगे गिर
इसके बाद दोनों साल भर साथ रहे लेकिन इसकी भनक लोकेश्वर के परिजनों को हो गई और उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला रहा. जी हाँ, जब लोकेश्वर के घरवालों को पता चला तो उन्होंने लोकेश्वर पर महेश को छोडऩे के लिए दबाव डाला और लोकेश्वर मान गया लेकिन महेश नहीं माना तो उसने खमतराई थाने में लोकेश्वर के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद अब पुलिस ने लोकेश्वर को हिरासत में ले लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal