यहां हो रही हैं 2300 पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करे अप्लाई

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कई विभागों में 2311 पदों के लिए वेकेंसी निकली हैं। जम्मू-कश्मीर सर्विस सेक्शन बोर्ड ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नियुक्तियां सात विभागों में की जाएंगी। जेकेएसएसबी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सबसे ज्यादा 1444 पद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में भरे जाने हैं। वहीं सबसे कम 4 पद फूलों की खेती, उद्यान और पार्क विभाग में हैं। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदकों को आवेदन की आखिरी दिनांक तक डोमिसाइल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता की शर्त पूरी करनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 12 अप्रैल 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 12 मई 2021

पदों का विवरण: 
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग- 1444
राजस्व विभाग- 528
सहकारिता विभाग- 256
सामान्य प्रशासन विभाग- 52
कानून, न्याय और संसदीय कार्य विभाग- 21
कौशल विकास विभाग- 6
फूलों की खेती, उद्यान और पार्क विभाग- 4

आयु सीमा: 
ओपन मेरिट और सरकारी सेवा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। जबकि, दिव्यांग के लिए 42 वर्ष, पूर्व सैनिक कोटे के लिए 48 और अन्य सभी आरक्षित श्रेणी के आवेदकों की आयु सीमा 43 वर्ष तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10+2, आईटीआई, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, बीएससी, बीएड तथा संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना जरुरी है।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित / कौशल परीक्षण (यदि कोई हो) में प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए कोई वाइवा-वॉयस नहीं होगा। अधिकांश अंकों में से लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक आनुपातिक रूप से 100 अंकों में बदल जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com