मुस्लिम सुन्नी मंडल ने राज्यपाल से की आसिफ रिज़वी को मंत्री बनाने की मांग

आज एक सुन्नी मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाक़ात की और आसिफ ज़मां रिज़वी को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाने की मांग की अपनी मांग की लेकर एक सुन्नी मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन भी राज्यपाल को भेंट किया जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में नव गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी सुन्नी मुस्लिम को स्थान नही दिया गया है I प्रतिनिधि मंडल ने मांग कि हैं कि अपनी सरकार में अपने बहुत पुराने कार्यकर्ता एजाज़ रिज़वी के पुत्र आसिफ ज़मां रिज़वी को मंत्री मंडल में सुन्नी प्रतिनिधित्व के मद्देनज़र शामिल किया जाए – आसिफ जेड रिज़वी हर लिहाज़ से सुन्नी समाज का प्रतिनीधित्व करने के लायक है I
मुस्लिम सुन्नी मंडल ने राज्यपाल से की आसिफ रिज़वी को मंत्री बनाने की मांग
आसिफ ज़मां रिज़वी शिक्षा और सामाजिक दोनों लिहाज़ से काबिल हैं उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बी०ए० Geography Honors में टॉप किया, लखनऊ विश्विद्यालय से MBA व LLB की डिग्री हासिल की और Journalism & Mass Communication में Gold Medalist रहे हैं I

साथ ही सामाजिक रूप से एजाज़ रिज़वी मेमोरियल सोसाइटी के तहत लोगों के प्रोत्साहन का कार्य करते रहे है I इन्होने कई बार हज किया हुआ है जिसके कारण हज के दौरान होने वाली परेशानियों और इंतज़ाम के तरीकों से भी भली भाती परिचित है I शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े होने के

कारण एक पहचान रखते हैं व अनेक सामाजिक व शैक्षिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं I आसिफ ज़मां रिज़वी उत्तर प्रदेश भ०ज०पा० के अल्प संख्यक मोर्चे में प्रदेश कार्य समिति सदस्य व लखनऊ महानगर भ०ज०पा० के अल्प संख्यक मोर्चे में महामंत्री रह चुके हैं I पिछले २०१२, २०१४ व २०१७ के चुनावों में सक्रीय भी थे I और युवाओं व मुस्लिम समुदाय के लोगों को भ०ज०पा० से जोड़ने और वोट देने में अहम् भूमिका निभाई है I प्रतिनिधिमंडल की ओर से पुरज़ोर मांग की गयी कि आसिफ ज़मां रिज़वी को जो कि एक उच्य शिक्षित सुन्नी परिवार से हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com