मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन में आज हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। सीएम योगी शारदीय नवरात्र के अवसर पर पांच दिनों के लिए गोरखपुर के दौरे पर हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे मुंबई में परेल-एलफिंस्ट स्टेशन के पास बने ओवर ब्रिज पर ज्यादा भीड़ के चलते मची भगदड़ में करीब 22 लोग मारे गए हैं, जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि भगदड़ शॉर्ट सर्किट और पुल टूटने की अफवाहों के चलते मची। हालांकि, रेलवे के पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर जनरल ए सक्सेना ने पुष्टि की है कि लोगों के फिसलने के चलते ये हादसा हुआ है। सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन को जोड़ने वाले पुल पर सुबह 9 से 11 के बीच हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal