मिलेगा मुफ्त में पांच लीटर पेट्रोल, जानिए आसान तरीका…

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पूरे देश में एक नया ऑफर लांच किया है। कंपनी का मकसद कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का है। देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कमी हो रही है। ऐसे में अब आप आसानी से मात्र 100 रुपये का पेट्रोल खरीदकर 5 लीटर मुफ्त पा सकते हैं।


करना होगा केवल यह काम

आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर जाकर कम से कम 100 रुपये का पेट्रोल खरीदना होगा। इस का भुगतान कैश में न करके केवल भीम एसबीआई यूपीआई ऐप से करना होगा। इसके बाद आपको 12 डिजिट ट्रांजेक्शन नंबर और तारीख को इस फॉर्मेट में 9222222084 पर एसएमएस के जरिए भेजना होगा।

प्रत्येक दिन 10 हजार लोग बनेंगे विजेता

इंडियन ऑयल और एसबीआई ने कहा है कि प्रत्येक दिन 10 हजार लोग विजेता बनेंगे। हालांकि यह स्कीम केवल 23 नवंबर तक लागू है। एक व्यक्ति दिन भर में कितनी बार भी पेट्रोल बनवा सकता है।
इसके बाद अगर आपका चांस आया तो आपको 5 लीटर मुफ्त पेट्रोल मिल सकता है।

केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक में तनातनी कैश संकट टालने के लिए 8,000 करोड़ रुपये डालेगा RBI…

अगर आप इस ऑफर के लिए चुने जाते हैं तो आपको फोन नबंर के जरिए जानकारी दे दी जाएगी। इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप .https://bank.sbi/portal/documents/37947/14561602/Cashback+Offer+at+Indian+Oil+outlets.pdf/87b1c857-0ccc-410f-9046-fbefe675b0b6   पर जाकर इस ऑफर के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com