माता लक्ष्मी को घर बुलाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

धनतेरस और दीपावली पूजन की तैयारियां देशभर में शुरू हो गई हैं. इस बीच लोगों की सबसे बड़ी चाहत होती है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा मां लक्ष्मी का प्रवेश घर में हो. कौन से ऐसे उपाय करें जिससे मां लक्ष्मी घर में देर तक रूकी रहीं. आपकी इस चाहत में आज हम आपको बता रहे हैं ऐसा क्या करें कि मां लक्ष्मी आपके घर खुशहाली और दौलत का पिटारा लेकर आएं.

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहते हैं लेकिन ये पूरी तरह सत्य नहीं है. यदि हम पुराणों का अध्ययन करें तो लक्ष्मी सुख और संपन्नता की देवी हैं और यदि हम उनके नाम का विशिष्ट रूप से अध्ययन करें तो वह लक्ष्य यानि गंतव्य तक पहुंचाने वाली देवी भी हैं

लक्ष्मी केवल करेंसी ही नही हैं, बल्कि लक्ष्मी के स्वरूप का अध्ययन करने पर पता चलता है कि लक्ष्मी संपन्नता की देवी हैं. हम देवी देवता के स्वरूप को ढ़ग से नहीं समझते इसलिए पूजा भी ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं

मुख्य तौर पर लक्ष्मी जी कमला रूप में हैं जो 10 मां विद्याओं में से एक हैं. दुर्गा की 10 मां विद्याएं हैं जिनमें से एक लक्ष्मी हैं इनके स्वभाव के विपरीत इनकी एक बहन हैं जिनका नाम है दरिद्रा. लक्ष्मी और दरिद्रा दोनों कभी एक जगह पर नहीं हो सकती हैं, दोनों हमेशा विपरीत ही पाई जाती हैं. जहां लक्ष्मी नहीं होंगी वहां गरीबी और दरिद्रता होगी

धनतेरस और दीपावली आप कुछ ऐसे उपाय अपना सकते हैं जिनकी वजह से आपकी बरकत हो सकती है. सबसे पहला उपाय है स्वच्छता या सफाई, जिस घर में स्वच्छता रहती है लक्ष्मी वहां स्वत: ही निवास करती हैं. सुबह शाम घर में सुंगध हो इसके लिए कुछ सुगंधित चीज जलाए रखें. लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए तीसरा उपाय है, शांति रखें और घर में प्रेम बनाएं. लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए चौथा उपाय यह है कि धनतेरस के सूर्योदय से लेकर भाई दूज की रात तक रोजाना 11 मालाएं ‘ओम लक्ष्मये नम:’ की जाप करें. जाप की माला कमलगट्टे की होनी चाहिए और जप करते समय कोई और कार्य ना करें. पांचवां और आखिरी उपाय है हर बार अष्टमी के दिन घर पर 8 साल से कम की कन्या को भोजन कराएं और कन्या को उपहार भी दें.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com