उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने शौहर को तलाक दे दिया। उसकी तरफ से ‘खुला’ की दरख्वास्त पति और मौलवियों की ओर से नामंजूर होने के बाद महिला ने यह रास्ता अख्तियार किया।
शाजादा खातून ने बताया कि उन्होंने अपने शौहर को चिट्ठी के जरिए तलाक देने का मन इसलिए बनाया क्योंकि वे और मौलवी उसकी दरख्वास्त को 18 महीने से दबाये बैठे थे। शाजादा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही चिट्ठी पर दस्तख़त किए।
ये भी पढ़े: देखिये, मशहूर सेलिब्रिटी शिबानी दांडेकर ने शेयर की अपनी एकदम नई हॉट तस्वीरें
शाजादा ने कहा, ”14 नवंबर, 2005 को शादी के कुछ दिन बाद से ही जुबेर अली (शौहर) ने मेरी जिंदगी नर्क कर दी थी। इतना सताते थे कि मैंने उनके खिलाफ मुकदमा तक कर दिया था लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। मैं आज से आजाद होना चाहता हूं।” उनके मुताबिक, वह पिछले 18 महीनों से अपने शौहर से अलग रह रही हैं। उन्होंने अपने शौहर को चिट्ठी भेजकर 6 सितंबर को तलाक के लिए कहा था, मगर एक कंज्यूमर गुड्स स्टोर में काम करने वाले जुबेर ने जवाब नहीं दिया। जिसके बाद शाजादा ने इस तरह ‘आजाद’ होने का फैसला किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal