जब आप पहली बार किसी महिला से मिलते है तब वह कौनसी बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देती है. महिलाएं आजकल सिर्फ खूबसूरती के परिमाण नहीं देखती बल्कि वह चाहती है पुरुष हर तरह से लायक हो. महिलाओं को स्मार्ट होने के साथ ही ऐसे पुरुषों की तलाश होती है जो शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें इम्प्रेस करे.
महिलाओं की पहली नजर पुरुषों के कपड़े पर ही पड़ती है. उनकी पसंद नापसंद आपकी ड्रेसिंग सेंस पर ही निर्भर करती है. जरूरी नहीं कि ड्रेस पर बहुत पैसा खर्च किया जाए, बस ड्रेस स्टाइलिश होना चाहिए. महिलाएं आपके बर्ताव को परखती है, महिलाओं को खुशमिजाज लड़के पसंद आते है मगर उलटे सीधे कमेंट्स या उनका मजाक नहीं होना चाहिए वरना वे बुरा मान जाती है.
लंबी रही है बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट, फिर भी अकेली हैं प्रियंका चोपड़ा
महिलाएं चाहती है कि पुरुष उनकी परवाह करे. परवाह करने वाले लड़के उन्हें ज्यादा पसंद आते है. यदि आप महिला से बात करने में संकोचीपन दिखाएगे तो उन्हें लगेगा आप को उनके साथ होने में शर्म है. महिलाओं को ठहराव लाने वाले पुरुष ज्यादा पसंद होते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal