मसूरी में खाई में कार गिरने से सांसद केसी त्‍यागी के बहन-बहनोई की हुई मौत, दो घायल

बीती रात देहरादून-मसूरी मार्ग पर किमाड़ी गांव के पास इनोवा कार खाई में गिरने से सांसद केसी त्‍यागी के बहन-बहनोई की मौत हो गई, जबकि भांजी समेत चालक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को दून स्थित कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना बीती रात करीब नौ बजे की है। जेडीयू के राज्यसभा सांसद केसी त्‍यागी की बहन शगुन त्यागी, बहनोई नीरज त्यागी और भांजी आरुषि त्यागी मसूरी में एक गांव में देवता पूजन के लिए गए थे। बीती रात वापस लौटते वक्‍त देहरादून-मसूरी मार्ग पर किमाड़ी गांव के पास उनकी इनोवा कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।

हादसे में शगुन त्यागी और उनके पति नीरज त्यागी की मौत हो गई, जबकि बेटी आरुषि और चालक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नीरज त्‍यागी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी के समधी भी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com