मध्य प्रदेश के इंदौर में 100 घंटे के शाही साई भंडारे के दूसरे दिन शनिवार रात तक 50 हजार से अधिक भक्त पहुंचे

साई शक्ति स्थल पर साई बाबा की 100वीं पुण्यतिथि पर इस बार 100 घंटे का अखंड भंडारा शुरू हुआ है। गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस भंडारे की रिकॉर्डिग कर रही है। यहां हर चार घंटे में खाने का मैन्यू बदला जा रहा है। रविवार को इस कड़ी में दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे।

आयोजन समिति का कहना है कि 23 अक्टूबर को शाम छह बजे विश्व के सबसे बड़े भंडारे का तमगा इस आयोजन को मिलेगा। भंडारे में भोजन परोसने और जूठी प्लेटें साफ करने के लिए भी भक्तों में होड़ है। अध्यक्ष सुरेश यादव और मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि भंडारे के संस्थापक साईराम कसेरा के मार्गदर्शन में इस बार चार लाख 21 हजार से अधिक भक्त यहां भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। 

साई बाबा की पुण्यतिथि पर पिछले चार साल से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस बार सौ घंटे का भंडारा रखा गया है। श्रद्घा सुमन सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी के मुताबिक भंडारे में सभी तरह की रोटियों के साथ खिचड़ी, बेसन, मक्खनबड़ा और हलवा परोसा जा रहा है। 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से तमिल समाज के सहयोग व संस्था संकल्प के प्रयासों से भंडारे में दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com