मचा कोहराम शेयर बाजार में एक बार फिर सेंसेक्‍स 468 और निफ्टी 104 अंक लुढ़के

आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में भरी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्‍स 468 अंकों की गिरावट के साथ 37,013 के स्‍तर पर देखा गया। वहीं, एनएसई के संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी 106.60 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 10,978.80 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। एनएसई के निफ्टी50 में शामिल कंपनियों में से 42 गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। सिर्फ 8 शेयर ही हरे निशान में थे। बीएसई के सेंसेक्‍स में शामिल 30 शेयरों में से 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। 

इन शेयरों में आई सबसे ज्‍यादा गिरावट

बीएसई के सेंसेक्‍स में शामिल जिन शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें वेदांता (4.74 फीसद), टाटा मोटर्स (4.06 फीसद), यस बैंक (3.45 फीसद), इन्‍फोसिस (2.84 फीसद) और एल एंड टी (2.37 फीसद) शामिल हैं। निफ्टी50 में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें ZEEL (4.56 फीसद), जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील (4.02 फीसद), टाटा मोटर्स (3.98 फीसद) और हिंडाल्‍को (3.57 फीसद) शामिल हैं। 

बाजार में गिरावट के बावजूद इन शेयरों में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में आज भले ही भारी गिरावट देखने को मिली हो लेकिन इसके बावजूद कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में तेजी देखी गई उनमें भारती इन्‍फ्राटेल (2.93 फीसद), पावरग्रिड (2.04 फीसद), विप्रो (1.64 फीसद), बजाज फिनसर्व (0.63 फीसद) और मारुति सुजुकी (0.61 फीसद) शामिल हैं।   

रेट कट के बाद औंधे मुंह गिरे अमेरिकी शेयर बाजार

फेडरल रिजर्व के एक दशक से भी ज्‍यादा वक्‍त के बाद प्रमुख ब्याज दर में चौथाई फीसद कटौती करने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दिखी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 335 अंक यानी 1.20 फीसद की गिरावट के साथ 26,864.27 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसमें लगभग 500 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी तरह एसएंडपी500 भी 1.10 फीसद की गिरावट के साथ 2,980.36 के स्‍तर पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com