मंगलवार के दिन को हनुमानजी की पूजा के लिए खास माना जाता है. हनुमान जी आपके जीवन के प्रत्येक संकट को दूर कर सकते हैं .
नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए घर बाहर जलाये दिया
1-प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाए और फिर उस गुड़ को लाल गाय को खिलाएं.
2-हनुमान जी के मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दिया प्रज्वलित करें.
3-मंगलवार के दिन लाल रंग के रूमाल का प्रयोग करे.
4-इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को चाय पिलानी चाहिए.
5-छोटे छोटे गरीब बच्चो में मिठाई वितरित करे.
6-इस दिन नाखुन नहीं काटने चाहिए .बाल न कटवाएं.
7-मंगलवार को धार वाली चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
10-मंगलवार के दिन मिठाई का दान करना चाहिए.इसलिए स्वयं मीठा नहीं खाना चाहिए.क्योंकि शास्त्रो में उल्लेख है की जिस वस्तु का दान किया जाता है उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए.
11-इस दिन मांस-मदिरा का सेवन वर्जित माना गया है.
नोटों से सजता है ये मंदिर, प्रसाद में भक्तों को बांटा जाता है सोना
12-कभी भी मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए.
13-मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए .
14-घर की दक्षिण दिशा की ओर कोई भी धार वाली चीजें न रखें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal